पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव के साथ कुछ ऐसे स्टॉक भी हैं जो की लंबी रेस के घोड़े बने हुए हैं। जी हां दोस्तों हम बात कर रहे हैं Deep Industries Limited शेयर की जिसको ओएनजीसी लिमिटेड (ONGC Share) से एक 82 करोड रुपए का बड़ा ऑर्डर मिला है जिसके कारण स्टॉक में एक बार फिर से हलचल देखने को मिली।
ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ONGC Share) के माध्यम से त्रिपुरा और राजमुंदरी में दीप इंडस्ट्रीज लिमिटेड को दो बड़े आर्डर मिले हैं जो की 100 MT और 150MT वर्कओवर रिंग के लिए प्राप्त हुए हैं. कंपनी अपनी इस अनुबंध को अगले तीन-तीन वर्षों के लिए चार्टर किराए के रूप में उपलब्ध कराने का जिम्मा लिया है। ONGC के बताए गए चिन्हित स्थानों पर वर्कर्स और आवश्यक उपकरण को मुहैया कराना है।
Deep Industries Limited Details
डीप इंडस्टरीज लिमिटेड का व्यवसाय तेल और गैस से संबंधित है और यह सभी प्रकार के उपकरण मुहैया करने का कार्य करती है। चीन में से वर्कर, ड्रिलिंग मशीन, वायु और संबंधित आवश्यक वस्तुओं को समय पर देने का दावा करती है। कंपनी का मार्केट कैप 2000 करोड़ से अधिक है और यह एक स्मॉल कैप कंपनी है।
अभी हाल में ही कंपनी ने 9 जुलाई 2024 को 2.44 रुपए प्रति शेयर डिविडेंड देने का ऐलान किया है। जिसका अलाउंस 15 मई 2024 की बोर्ड मीटिंग के दौरान किया गया था।
अब तक का रिटर्न
कंपनी 30 मई 2022 को NSE और BSE पर लिस्ट हुई थी और तब से अब तक तकरीबन 1500 प्रतिशत का रिटर्न दे चुकी है। वहीं पिछले 1 वर्ष में कंपनी ने 52.60 प्रतिशत का रिटर्न, 2 सालों में 300 फ़ीसदी का रिटर्न और पिछले तीन वर्षों में 560 फ़ीसदी का रिटर्न देने वाली कंपनी है।
Deep Industries Limited शेयर बाजार मैं निवेशकों को बंपर रिटर्न देने के साथ-साथ ऑर्डर बुक में भी इजाफा की है जो की रिकॉर्ड के मुताबिक 1210 करोड रुपए तक का ऑर्डर बुक कंपनी के खाते में दर्ज हुआ है।
मार्केट एक्सपर्ट का ओपिनियन
शेयर बाजार के धुरंधरों का मानना है कि यह एक स्मॉल कैप कंपनी जो कि प्रत्येक वर्ष पैसे को डबल करते हुए आ रही है इसमें नए निवेशक SIP के माध्यम से निवेश कर सकते हैं और अपॉर्चुनिटी मिलने पर लो रेट में भी खरीद सकते हैं आने वाले समय में यह स्टॉक ₹380 रुपए तक जा सकता है और इस स्टॉक का स्टॉप लॉस 280 रुपए का है। बाकी यदि कोई निवेशक किसी स्टॉक में निवेश करना चाहता है तो वह अपने सूझबूझ के साथ मार्केट एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लेकर निवेश करें क्योंकि शेयर बाजार जोखिम के अधीन है।
Disclaimer: यहां पर दी गई सलाह निवेश के लिए नहीं है, निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें।
1 thought on “ONGC से मिलते ही ऑर्डर सरपट दौड़ा यह पेनी शेयर, जानिए बड़ी खबर”