इन दोनों शेयर बाजार में बजट की चर्चा हो रही है जिसकी वजह से बाजार का रुख कुछ खास समझ में नहीं आ रहा लेकिन बीते कारोबारी दिन मोहर्रम से एक दिन पहले रथी स्टील एंड पावर लिमिटेड (Rahti steel and power limited Share) शेयर में निवेशक को एक बार फिर से चौंका देने वाले तेजी दिखाई। यह शेयर 16 जुलाई को 9.99% का रिटर्न दिया। आखिर क्यों हो रही है तेजी और क्या आगे भी दे सकता है रिटर्न जानेंगे इस स्टॉक के बारे में नीचे अंत तक बन रहे।
दोस्तों यह एक पेनी स्टॉक है और पिछले 1 वर्ष में तकरीबन 5.80 रुपए से लेकर 63.10 रुपए का सफर तय किया। यदि रिटर्न की बात करें तो तकरीबन 1136% का रिटर्न देने वाली यह एक स्टील कंपनी मल्टीबैगर साबित हुई है। पिछले कुछ महीनो से तूफानी तेजी के साथ Rathist Share ने धूम मचा दिया है।
Rathi Steel And Power Limited Share Analysis
रथी स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयर बीते 18 जुलाई को 63.30 रुपए पर खुलते हैं वहीं पिछले वर्ष 5. 65 पर ट्रेड कर रहे थे आज की ही तारीख में केवल वर्ष बदला हुआ है। यदि इस स्टॉक के 52-week low की बात करें तो 5.61 रुपए का था। और अचानक पेनी स्टॉक में आए तेजी के साथ इस बल के कंपनी में एक अलौकिक तेजी के साथ 52-week high मार्केट की क्लोजिंग पर होगा लेकिन अभी तक 67.51 रुपए दर्ज किया गया है। और यह कोई फिक्स आंकड़ा नहीं है आने वाले ट्रेडिंग सेशन में बदल भी सकता है। Rathi steel and power limited अब तक का ऐसा शेयर बना जो की मल्टीबैगर साबित हुआ।
वाकई अगर किसी निवेशक ने इस स्टॉक में ₹500000 लगाए होते तो आज उसके 50 लख रुपए होते क्योंकि 10 गुना से ज्यादा का रिटर्न किसने 1 वर्ष में दिया है। वहीं यदि किसी निवेशक ने ₹10,000 लगाए होते तो उसके 1,10,000 रुपए बन गए होते। स्टील सेक्टर में यह एक पेनी स्टॉक था और इसके कंपीटीटर ने भी रिटर्न दिए हैं लेकिन कुछ खास नहीं।
क्यों हुई तेजी?
बीते कारोबारी दिन मंगलवार, 16 जुलाई 2024 को इस कंपनी का शेयर 63.10 रुपए पर बंद हुआ था जो की 9.99% की तेजी के साथ था। BSE के दिए आंकड़े के मुताबिक पिछले 1 वर्ष में 10 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न भी दर्ज किया गया।
यह भी पढ़ें :- Ireda Share में हो सकती है 50% गिरावट, आखिर किसने दिया बिकवाली के संकेत, जानिए क्या है अगला टारगेट?
आखिर क्या है राज और स्टॉक राठी स्टील एंड पावर लिमिटेड के शेयर में तेजी क्यों हो रही है उसके पीछे का कारण यह है कि स्टील मेल्टिंग यूनिट गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) में “औद्योगिक एवं सेवा क्षेत्र निवेश नीति 2004” के अंतर्गत उत्तर प्रदेश सरकार ने टॉप यूनिट घोषित किया। जिसके परिणाम स्वरूप कंपनी के दावे के मुताबिक इलेक्ट्रिक छूट पर यूपी सरकार ने तकरीबन 4.71 करोड रुपए की राशि रिफंड की है।
Market Expert Opinion’s
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री के रूप में चुने जाने के बाद एक बार फिर से स्टॉक मार्केट में जबरदस्त हलचल देखने को मिली है जिसके परिणाम स्वरूप शेयर बाजार में भविष्य के स्टॉक जो कि इंफ्रास्ट्रक्चर और औद्योगिकरण में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले हैं उससे जुड़े सभी शेयर एक बार अपना दमखम दिखा रहे हैं।
यह भी पढ़ें :- ONGC से मिलते ही ऑर्डर सरपट दौड़ा यह पेनी शेयर, जानिए बड़ी खबर
जिनमें से स्टील सेक्टर भी शामिल है। लेकिन शेयर बाजार में जोखिम अधिक है और कोई भी निवेशक राठी स्टील और पावर लिमिटेड में निवेश करना चाहता है तो वह अपने वित्तीय सलाहकार के साथ-साथ वही पैसा लगे जो लॉस को मैनेज कर सके क्योंकि पेनी स्टॉक और स्मॉल कैप कंपनियों में रिस्क अधिक होता है और फायदा भी अधिक होता है। बाकी आने वाले समय में यह स्टॉक और तेजी दिखा सकता है ऐसी उम्मीद जताई जा रही है, क्योंकि पिछले वर्ष से लगातार इस स्टॉक में रैली देखने को मिल रही है और आगे भी देखी जा सकती है।
Disclaimer: यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। निवेश करने से पहले आप किसी वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें। अन्यथा आपको जोखिम उठाना पड़ सकता है।
2 thoughts on “Penny Stock: पिछले 1 साल में छप्पर फार के दिया रिटर्न, 10000 को बना दिया 1 लाख, जाने डिटेल्स”