PC Jeweller में हो रही जबर्दस्त खरीदारी, दूसरे दिन भी लगा उपर सर्किट

PC Jeweller: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण्य 23 जुलाई 2024 को बजट पेश किया और बजट में सोने और चांदी की खरीद में लगने वाले टैक्स में कुछ कटौती की जो कि पहले 15% था उसके बाद यह आप छह प्रतिशत ही लगेगा। यही कारण है कि शेयर बाजार में ज्वेलरी से रिलेटेड जितने भी स्टॉक है सभी में तेजी देखने को मिल रही है। आईए जानते हैं पूरी डिटेल्स क्या है।

PC Jeweller Share Price

भारतीय शेयर बाजार में अपना दमखम दिखाने वाला यह स्टॉक निवेशक के पोर्टफोलियो में चार चांद लग रहा है पिछले कुछ दिनों से इस स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखी जा रही थी।  यदि एक महीने की बात करें तो 1 महीने में इस स्टॉक को तकरीबन 34 फ़ीसदी का रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है।

  • 5 जुलाई 2024 को पीसी ज्वेलर्स के स्टॉक का भाव ₹50 था।
  • इसके बाद अगले एक हफ्ते में प्रिंस लगातार बढ़ती रही और 14/15 जुलाई को इसका भाव 70 से 73 रुपए के मध्य था।
  • इसके बाद थोड़ी बहुत प्रॉफिट बुकिंग देखी गई और स्टॉक का भाव गिरकर 66.4 रुपए हो गया।
  • 23 जुलाई को बजट पेश हुआ जिसके बाद फिर से स्टॉक ने दम भर और अपर सर्किट लगा दिया।
  • लगातार दूसरे दिन ब्लॉक दिल होने के कारण स्टॉक में अपर सर्किट लगा और स्टॉक का भाव 77.84  रुपए पहुंच गया।
PC jeweller में हो रही जबर्दस्त खरीदारी, दूसरे दिन भी लगा उपर सर्किट

पिछले दो दिन में सोने और चांदी के भाव में भी गिरावट देखने को मिल रही है और साथ-साथ यह एक स्मॉल कैप कंपनी है जिसकी वजह से इसके स्टॉक में खरीदारी भी अधिक देखने को मिल रही है।

Read More – Penny Stock: पिछले 1 साल में छप्पर फार के दिया रिटर्न, 10000 को बना दिया 1 लाख, जाने डिटेल्स

PC Jeweller Company Analysis

पीसी ज्वेलर्स ने अपने निवेशकों को पिछले 1 वर्ष में 157 फ़ीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया। वहीं अगर सेक्टर रिटर्न की बात करें तो कंपनी ने 18.26 प्रतिशत का रिटर्न दिया। मार्केट रिटर्न भी कंपनी का लाजवाब रहा मार्केट रिटर्न 26% था। कंपनी का PE Ratio -5.48 हैं और बुक वैल्यू प्राइस 1.8 रुपए हैं। कंपनी का ROE -21.47 है।

Read More – ONGC से मिलते ही ऑर्डर सरपट दौड़ा यह पेनी शेयर, जानिए बड़ी खबर

कंपनी के शेरहोल्डर्स की संख्या

पीसी ज्वेलर्स के शेरहोल्डर्स कि यदि बात करें तो कुछ इस प्रकार से हैं।

  • कंपनी के प्रमोटर्स 54.53 प्रतिशत है।
  • FIIs की संख्या 2.57% है।
  • वही कंपनी के नॉन इंस्टीट्यूशनल प्रमोटर्स की बात करें तो उनकी संख्या 44.43% है।

मार्केट एक्सपर्ट की राय

कंपनी के प्रमोटर्स ठीक-ठाक हैं लेकिन कंपनी पर भी नए इन्वेस्टर स्विंग ट्रेड के लिए निवेश कर सकते हैं बाकी लॉन्ग टर्म के नजरिए से स्टॉक अभी सही नहीं लग रहा ऐसा मार्केट एक्सपर्ट का मानना है। एक पेनी स्टॉक होने के साथ-साथ फंडामेंटल ठीक नहीं है बाकी यदि आप निवेश करना चाहते हैं तो मार्केट एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही निवेश करें।

(नोट: ध्यान दें यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है निवेश करने से पहले किसी एडवाइजर से सलाह ले।)

Leave a Comment