मोतीलाल ओसवाल इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड (Motilal Oswal India Defence Index Fund) पिछले 8 दिनों में 8.62 फ़ीसदी का रिटर्न देने वाला ऐसा म्युचुअल फंड (Mutual Fund) बन गया है, जिसने अपनी शुरुआती दिनों में ही निवेशकों का दिल जीत लिया। दोस्तों इस इंडिया डिफेंस इंडेक्स म्युचुअल फंड की पूरी जानकारी क्या है और इस सेक्टर में ऐसा क्या है जो मोतीलाल ओसवाल ब्रोकरेज फंड ने इसको मार्केट में लेकर आया है. आईए जानते हैं।
पिछले कुछ दिनों से भारत में डिफेंस सेक्टर के स्टॉक बहुत तेजी के साथ भागते हुए नजर आ रहे हैं जिनमें निवेश करना एक आम नागरिक के लिए संभव नहीं है। यही कारण है कि ब्रोकरेज फॉर्म मोतीलाल ओसवाल ने इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड नाम का एक Mutual Fund Scheme लॉन्च की है जो की 13 जून 2024 को NFO की अवधि को पूरा कर लिया है।
यदि रिटर्न की बात करें तो पिछले एक हफ्ते में इस फंड में 8.5 फ़ीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है और यदि किसी निवेशक ने Lumpsum या SIP के माध्यम से इस म्युचुअल फंड में निवेश किया होता तो उसको अब तक उपरोक्त दिए गए प्रतिशत के आंकड़े के मुताबिक रिटर्न मिल चुका होता।
Motilal Oswal India Defence Index Fund
ब्रोकरेज फर्म के द्वारा यह एक डिफेंस सेक्टर का म्युचुअल फंड स्कीम है जो कि भारत में बढ़ते आधुनिकरण और रक्षा क्षेत्र में हो रहे निवेश के प्रति आम नागरिक को मुनाफा वसूली करने का मौका देगा। हालांकि शेयर बाजार में बहुत से म्युचुअल फंड है और बहुत से स्टॉक है जिनमें निवेश करके निवेदक मोटी रकम बाजार से निकाल सकते हैं मुनाफे के तौर पर लेकिन ऐसा संभव नहीं है। क्योंकि वहां पर मोटी रकम लगानी पड़ती है मोटे मुनाफे के लिए जो सभी के लिए संभव नहीं है।
यही कारण है कि मोतीलाल ओसवाल इंडिया डिफेंस इंडेक्स फंड के जरिए देश के प्रत्येक निवेशक चाहे वह गरीब हो चाहे वह अमीर हो अपने पोर्टफोलियो में एक अच्छे रिटर्न पा सकते हैं।
मार्केट एक्सपर्ट्स की राय
“म्युचुअल फंड में निवेश करना जोखिम के अधीन होता है लेकिन यदि सही तरीके से किया जाए तो एक अच्छा मुनाफा भी मिलता है.” ऐसा कुछ मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है और कहना है, Motilal Oswal India defence index fund के माध्यम से देश के और विदेश के निवेशक लंबे समय के अंतराल पर तगड़ा रिटर्न कमा सकते हैं इस म्युचुअल फंड में निवेश करके क्योंकि बहुत ही अच्छे स्टॉक में इस म्युचुअल फंड में अपनी होल्डिंग बनाकर रखी है जिनमें से कुछ बड़े स्टॉक हैं जो कि आप भली भांति जानते होंगे जिनमें से BEL, BHEL, Data Pattern, Solar Industries, BEML, Bharat Dynamics, Mazagon Duck Shipbuilders, Premier Explosive और MTAR Technologies शामिल है जिन्होंने बेहतर रिटर्न दिया है।
यह भी पढ़े – डिफेंस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सचिन तेंदुलकर के पोर्टफोलियो के इस स्टॉक में 5% की तेजी
Motilal Oswal Mutual Fund के सीईओ ने क्या कहा
भारत इस समय आधुनिकरण और रक्षा क्षेत्र में औद्योगीकरण में विकास कर रहा है जो आगे चलकर $100 बिलियन से 120 बिलियन डॉलर निवेश बनेगा। जो कि अगले 6 सालों में हो सकता है ऐसा मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड के एमडी प्रतीक अग्रवाल का मानना है। और यह एक अच्छी अपॉर्चुनिटी है डिफेंस सेक्टर में निवेश करने का जिसके माध्यम से डिफेंस के साथ-साथ देश के नागरिक को भी फायदा होगा।
कितने रुपए से कर सकते है निवेश
मोतीलाल ओसवाल म्युचुअल फंड (Motilal Oswal India Defence Index Fund) में SIP के माध्यम से ₹500 का निवेश कम से कम आप कर सकते हैं और यदि आप पैसे को निकालना चाहते हैं तो 15 दिन के बाद आप निकल सकते हैं जहां आपको एग्जिट चार्ज 1% तक देना हो सकता है।
चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी केवल जानकारी परपस से है हम किसी को निवेश करने की सलाह किसी भी परिस्थिति में moneytake.in नहीं देता हैं। म्युचुअल फंड और शेयर बाजार जोखिम के अधीन है निवेश करने से पहले वित्तीय सलाहकार से संपर्क करें।
1 thought on “डिफेंस सेक्टर का यह Mutual Fund देगा बवाल रिटर्न, जाने पूरी डिटेल्स!”