Ireda Share में हो सकती है 50% गिरावट, आखिर किसने दिया बिकवाली के संकेत, जानिए क्या है अगला टारगेट?

बीते ट्रेडिंग सेशन में Ireda Share ने निवेशकों को नाराज किया है तकरीबन 6.07% की गिरावट के साथ 272 रुपए पर जाकर बंद हुआ जो की 15 जुलाई को ऑल टाइम हाई 310 रुपए करने के बाद मार्केट की क्लोजिंग 289.05 पर हुई थी उससे करीब ₹17 काम है। ब्रोकरेज फर्म और विशेषज्ञों का क्या मानना है आईए जानते हैं, इस लेख के माध्यम से.

इरेडा शेयर में भारी गिरावट होने के बाद आज एक बार जबरदस्त तेजी देखने को मिला जहां तक की उम्मीद जताई जा रही है 23 जुलाई को बजट पेश होने वाला है और रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में एक बार फिर से लोगों की उम्मीद जगी है। जिसके परिणाम स्वरूप 19 जुलाई को 3:00 तक ₹14 की तेजी के साथ मार्केट 271 रुपए के पास पहुंच गया हालांकि 18 जुलाई को हुई भारी गिरावट में लोगों के लॉस भी बुक हुए थे।

ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल का दावा

एक घरेलू ब्रोकरेज फर्म फिलिप कैपिटल ने दावा किया है आने वाले समय में तकरीबन 50 फ़ीसदी तक गिरावट देखने को मिल सकती है इसके पहले भी प्रॉफिट बुकिंग हुई है लेकिन अभी जो टाइम हाई के पास पहुंचने के बाद एक बार फिर से प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिल सकती है जिसकी वजह से हाई पर खरीदने वाले निवेशकों को नुकसान का भी सामना करना पड़ सकता है। क्योंकि जब मार्केट या कोई स्टॉक ऑल टाइम हाई पर रहता है तो एक बार प्रॉफिट बुकिंग जरूर नजर आती है और यही आशंका है की बिकवाली के संकेत मिल रहे हैं।

लॉन्ग टर्म के नजरिए से एक मजबूत ग्रोथ इरेडा के शेयर में दिखाई दे रही है जो 2026 तक एक मजबूत फंडामेंटल ग्रंथ के साथ CAGR बढ़ने की संभावना है। ब्रोकरेज हाउस का मानना है कंपनी कम दर में पैसे बांट रही है जिसकी वजह से प्रॉफिट ज्यादा नहीं हो पा रहा है। यदि किसी निवेशक को लॉन्ग टर्म के नजरिए से निवेश करना है तो वह आने वाले समय में रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में निवेश कर सकता है और एक अच्छी अपॉर्चुनिटी कुछ समय में मिलने वाली है।

यह भी पढ़ें – Suzlon Share पर क्यों हो रही खरीदारी, आखिर 22 जुलाई को क्यों हो रही बैठक?

फिलिप कैपिटल Ireda Report

फिलिप कैपिटल एक भारतीय ब्रोकरेज फर्म है जो अपने वित्तीय सलाह के लिए जानी जाती है इसने अभी अपनी रिपोर्ट में बताया आने वाले समय में तकरीबन 16% इक्विटी रिटर्न हो सकता है। हालांकि 2026 में कमी देखने को मिल सकती है।

देखिए शेयर बाजार में कंपनियों के उतार-चढ़ाव तो बने ही रहते हैं लेकिन ब्रोकरेज फर्म की रिपोर्ट के अनुसार एसेट घटकर 2.2% और 2.1% जो कि 2025 – 2026 में हो सकता है जो कि वित्त वर्ष 2024 में 2.3% है। अत्यधिक कम रेट में लोन देने के कारण यह हाल हुआ है लेकिन जोखिम भी अधिक देखने को मिल रहा है।

यह भी पढ़ें – डिफेंस सेक्टर का यह Mutual Fund देगा बवाल रिटर्न, जाने पूरी डिटेल्स!

Ireda Share Q3 Results

Ireda Share के तिमाही रिजल्ट चौंकाने वाले आए हैं जो पिछले वर्ष के तिमाही रिजल्ट के नेट प्रॉफिट 30% अधिक है। यदि विगत वर्ष की बात करें तो 384 करोड रुपए का अद्भुत मार्जिन प्रॉफिट के तौर पर हुआ था। और तकरीबन पिछले तिमाही में 1.502 करोड रुपए का राजस्व कर वसूला गया था। वही इस वर्ष इसमें भी इजाफा देखने को मिला जो की 32 फ़ीसदी अधिक है और 1144 करोड रुपए था। यह तिमाही रिजल्ट 30 जून 2024 को समाप्त हुए और आंकड़े सामने आए।

Ireda Share may fall by 50%, who gave the sell signal, know what is the next target?
Ireda Share में हो सकती है 50% गिरावट, आखिर किसने दिया बिकवाली के संकेत, जानिए क्या है अगला टारगेट?

NBFC ने दिया ऋण की मंजूरी

सरकारी NBFC ने 9,210 करोड रुपए के ऋण की मंजूरी दी है जो कि पिछले वर्ष के मुकाबले 387 फ़ीसदी अधिक है पिछले वर्ष 1,892 करोड रुपए का था। रिन्यूएबल एनर्जी के सेक्टर में हो रहे निवेश रन को भी वितरित करवाने में मदद कर रहे हैं जो कि पिछले वर्ष से 68 फ़ीसदी अधिक है पिछले वर्ष 5,326 करोड रुपए था और इस वर्ष 3,173 करोड रुपए अधिक है। यदि अभी तक के ऋण की बात करें तो कंपनी ने Loan तकरीबन 63,207 करोड रुपए का दे चुकी है जो की पिछले वर्ष के मुकाबले 34 फीसदी अधिक है

Disclaimer: यहां पर दी गई सलाह निवेश के लिए नहीं है यदि आप शेयर बाजार में निवेश करते हैं तो आप वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें या अपनी सूझबूझ से निवेश करें क्योंकि शेयर बाजार जोखिम के अधीन है।

2 thoughts on “Ireda Share में हो सकती है 50% गिरावट, आखिर किसने दिया बिकवाली के संकेत, जानिए क्या है अगला टारगेट?”

Leave a Comment