दोस्तों इन दोनों शेयर बाजार में बहुत IPO आए लेकिन VL Infraproject IPO का आईपीओ कुछ हटकर है। 23 जुलाई 2024 को इसका आईपीओ इन्वेस्टर के लिए खुलने वाला है और या बहुत अच्छी खबर है। पिछले कुछ दिनों से निवेशक किसी ऐसे आईपीओ में निवेश करने के लिए उत्साहित थे जो ₹50 से काम का हो जी हां दोस्तों यह आईपीओ तकरीबन 39 रुपए से 42 रुपए के मध्य प्रति शेयर भाव से आएगा।
Grey Market Price
ग्रे मार्केट में इस कंपनी के जलवे अलग ही दिखाते नजर आ रहे हैं क्योंकि यह तकरीबन ग्रे मार्केट में धूम मचा के रखा हुआ है। इन्वेस्टर रिपोर्ट की माने तो इसका प्राइस ₹50 पर ट्रेड कर रहा है और Grey Market Price में एक अच्छी अपॉर्चुनिटी है इस आईपीओ में निवेश करने का अगर हाल फिलहाल में लिस्टिंग होती है तो इस स्टॉक में एक बेहतरीन भूचाल देखने को मिलेगा।
VL Infraproject IPO Lot Size
वी एल इंफ्राप्रोजेक्ट्स आईपीओ का लोट साइज काफी बड़ा है जो की 3000 शेयर का है। यदि किसी निवेशक को आईपीओ में अप्लाई करना है तो उसको तकरीबन 1,26,000 की जरूरत पड़ेगी।
यह भी पढ़ें – Penny Stock: पिछले 1 साल में छप्पर फार के दिया रिटर्न, 10000 को बना दिया 1 लाख, जाने डिटेल्स
IPO Allotment
आईपीओ का एलॉटमेंट 26 जुलाई 2024 तक हो सकता है और इसकी लिस्टिंग 30 जुलाई 2024 तक NSE SME पर हो सकता है।
आज खुला था आईपीओ एंकर निवेशकों के लिए
दोस्तों 22 जुलाई यानी कि आज एंकर निवेशकों के लिए आईपीओ खुला था जिसमें उन्होंने खूब बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और स्टॉक का भाव 42 रुपए प्रति शेयर रखा गया था यही करीब 18.52 करोड़ के आसपास का साइज था। कंपनी की आईपीओ की बात करें तो तकरीबन फ्रेश यीशु के आधारित कंपनी का आईपीओ रखा गया है और 44.10 लाख शेयर जारी किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें – Suzlon Share पर क्यों हो रही खरीदारी, आखिर 22 जुलाई को क्यों हो रही बैठक?
Promoters holding
VL Infraproject IPO में promoter holding कि यदि बात करें तो तकरीबन 90.91 फ़ीसदी की हिस्सेदारी कंपनी के प्रमोटर्स के पास है जिसमें से तकरीबन 35% हिस्सा डिटेल इन्वेस्टर के लिए आरक्षित किया गया है।
Disclaimer: ध्यान रखें, यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है। किसी भी आईपीओ में अप्लाई करने से पहले अपनी वित्तीय सलाहकार से सलाह अवश्य लें।
Good news