डिफेंस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सचिन तेंदुलकर के पोर्टफोलियो के इस स्टॉक में 5% की तेजी

दोस्तों पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार में उठा पटक देखने को मिल रही है और इसी बीच आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड (Azad Engineering Share) में 5% का अपर सर्किट देखने को मिला। दोस्तों देश के दिग्गज क्रिकेट प्लेयर कहे जाने वाले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर की हिस्सेदारी इस स्टॉक में है और नए निवेशकों के लिए भी यह एक अच्छी खबर है जिसके कारण स्टॉक में शुक्रवार को तेजी देखी गई।

ऐसा माना जा रहा है कि विदेश से इस कंपनी को एक बड़ा ऑर्डर मिला है जो की इंटरनेशनल आर्डर है और यह जर्मनी से प्राप्त किया गया है। आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड एयरोस्पेस और डिफेंस सेक्टर में काम करती है और इसे यह आर्डर सीमेंस एनर्जी ग्लोबल GMBH & कंपनी KG के माध्यम से मिला है।

आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड के मिले ऑर्डर की डिटेल्स

जैसा कि अभी हमने कुछ समय पहले बताया सीमेंस एनर्जी ग्लोबल GMBH & कंपनी KG के अंतर्गत आर्डर मिला है जो जर्मनी के कंपनी  साथ 5 साल का इंटरनेशनल ऑर्डर है। कंपनी ग्लोबल डिमांड्स और एडवांस्ड गैस के लिए रोटेशन कॉम्पोनेंट का निर्माण और सप्लाई करने में मदद करता है।

Defense company gets a big order, this stock in Sachin Tendulkar’s portfolio rises by 5%

Azad Engineering Ltd IPO

वर्ष 2023 में आजाद इंजीनियरिंग लिमिटेड का आईपीओ आया था और कुछ ही महीना में इस स्टॉक ने निवेशकों को अपना जलवा दिखाया और पैसे को तीन गुना कर दिया। 594 के लिस्टिंग के बाद आईपीओ ने बीते कारोबारी दिन 5% की तेजी के साथ जो की 12 जुलाई शुक्रवार को 1779.75 पर बंद हुआ।

Sachin Tendulkar Portfolio

पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने भी आजाद इंजीनियरिंग के शेयर में अपना दम लगाया था और उन्होंने तकरीबन 4 लाख इक्विटी शेयर खरीदे थे जिसकी कीमत तकरीबन 5 करोड रुपए थी। यह पैसा मार्च 2023 में निवेश किया गया था और आज के समय में तकरीबन तीन गुना से अधिक उनके पोर्टफोलियो में रिटर्न मिल चुका है।

Disclaimer

यहां पर दी गई जानकारी निवेश के लिए नहीं है निवेश करने से पहले अपने वित्तीय सलाहकार से परामर्श लें। क्योंकि शेयर बाजार जोखिम के अधीन है।

1 thought on “डिफेंस कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, सचिन तेंदुलकर के पोर्टफोलियो के इस स्टॉक में 5% की तेजी”

Leave a Comment