Suzlon Share पर क्यों हो रही खरीदारी, आखिर 22 जुलाई को क्यों हो रही बैठक?

16 जुलाई, मंगलवार को शेयर बाजार में सोलर एनर्जी सेक्टर के स्मॉल कैप कंपनी सुजलोन एनर्जी लिमिटेड (Suzlon Energy) में जबरदस्त खरीदारी का होड़ लगी जिसके कारण मार्केट की क्लोजिंग के समय स्टॉक का भाव 2.31% की तेजी के साथ ₹55.88 पर जाकर बंद हुई। आखिर 22 जुलाई को क्यों हो रही बैठक और आखिर 90+ लाख शेयर की क्यों हुई डील।

जी हां, दोस्तों करीब 50 करोड रुपए के Suzlon Share की ब्लॉक डील हुई जो कि तकरीबन 92 लाख शेयर यानी की 0.08% बड़े ट्रेड में बदल गए जिसके कारण स्टॉक में तेजी देखने को मिली दोपहर तक डेढ़ प्रतिशत की तेजी थी लेकिन मार्केट क्लोजिंग के समय यह बढ़कर ढाई प्रतिशत के करीब पहुंच गई।

सुजलोन एनर्जी तिमाही रिजल्ट के नतीजे

सुजलॉन एनर्जी ने 15 जुलाई, सोमवार को अचानक मार्केट बंद होने के बाद ऐलान किया कि हमारे सोलर एनर्जी सेक्टर की दिग्गज कंपनी यानी कि सुजलॉन एनर्जी के तिमाही रिजल्ट आ गए हैं जिनका अलाउंस 22 जुलाई की बैठक में करेंगे। जिसके कारण निवेशक को इक्विटी शेयर खरीदने में और स्विंग ट्रेड करने में सहायता मिलेगी। सुजलॉन एनर्जी के रिजल्ट एबी पॉजिटिव होंगे या नेगेटिव होंगे यह तो 22 जुलाई के बैठक के बाद ही पता चलेगा लेकिन यह जरूर है कि सुजलॉन एनर्जी फायदे में होगी।

Suzlon Share पर क्यों हो रही खरीदारी, आखिर 22 जुलाई को क्यों हो रही बैठक?

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल की राय

ब्रोकरेज फर्म जेएम फाइनेंशियल ने सलाह दिया है और बताया है कि पिछले तिमाही रिजल्ट से 2024 के तिमाही रिजल्ट में सुजलॉन एनर्जी के प्रॉफिट मार्जिन में इजाफा देखने को मिल सकता है और यह बढ़ाकर सालाना 1830 करोड रुपए तक पहुंच गई है और यह लगभग 36 फ़ीसदी अधिक है।

वहीं यदि एबिटा की बात करें तो तकरीबन 240 करोड़ हो गया है जो पिछले तिमाही से 38 फ़ीसदी अधिक की उम्मीद जताई जा सकती है। यदि मार्जिन की बात करें तो पिछले तिमाही के मुकाबले इस बार 160 करोड़ से ज्यादा हो सकता है।

यह भी पढ़ें – ONGC से मिलते ही ऑर्डर सरपट दौड़ा यह पेनी शेयर, जानिए बड़ी खबर

Suzlon Share Price

पिछले एक हफ्ते से शेयर बाजार में मार्केट सपोर्ट और रेजिस्टेंस के बीच फंसा हुआ है और ऐसा लग रहा है जैसे ऑपरेटर ऑपरेट कर रहे हैं ठीक उसी प्रकार सुजलॉन एनर्जी में भी पिछले फ़रवरी महीने में डेढ़ परसेंट की गिरावट देखने को मिली थी मार्च के महीने में तकरीबन 3.50 प्रतिशत के गिरावट दर्ज की गई थी. सुजलॉन एनर्जी के शेयर का भाव तकरीबन ₹35 के पास पहुंच गया था और बीते 3 महीना में लगातार तेजी दिखाते हुए आज 56.49 के हाई को टच किया।

बीते 1 वर्ष में तकरीबन 215% का रिटर्न देने वाला एकमात्र ऐसा स्टॉक है जिसने निवेशकों के पोर्टफोलियो में चार चांद लगाने का कार्य किया है। कभी यह स्टॉक ₹8 पर ट्रेड कर रहा था और तकरीबन 5/6 महीने इसी रेट पर घुमा था।

यह भी पढ़ें – Ireda Share में हो सकती है 50% गिरावट, आखिर किसने दिया बिकवाली के संकेत, जानिए क्या है अगला टारगेट?

देश के बड़े-बड़े ब्रोकरेज फॉर्म के एक्सपट्र्स का मानना है कि यह एक अच्छा अवसर हो सकता है सोलर एनर्जी के सेक्टर में या कहें तो विंड एनर्जी के सेक्टर में क्योंकि सुजलॉन एनर्जी का शेयर आनंद राठी के मुताबिक आने वाले समय में 64 से 65 रुपए के टारगेट को टच कर सकता है और इसका स्टॉप लॉस 48 रुपए का रखना चाहिए।

चेतावनी: यहां पर दी गई जानकारी केवल जानकारी परपस से है आपकी जानकारी के लिए बता दें प्रेस मीडिया और न्यूज़ एंकरों के बताए गए विश्लेषण को सुनकर यहां पर ब्लॉग दिया गया है। हम किसी को निवेश करने की सलाह नहीं देते, यदि आपका शेयर बाजार में लॉस होता है तो उसके जिम्मेदार आप होंगे।

1 thought on “Suzlon Share पर क्यों हो रही खरीदारी, आखिर 22 जुलाई को क्यों हो रही बैठक?”

Leave a Comment