About Us

नमस्कार! दोस्तों moneytake.in पर आपका स्वागत हैं।

मेरा नाम Ashutosh Singh ASD है, और मैं उत्तर प्रदेश के जिला प्रयागराज का निवासी हूं। मैं इस वेबसाइट के माध्यम से लेखन के द्वारा अपने पाठकों को शेयर मार्केट से संबंधित समाचार और अंतरराष्ट्रीय बाजार में रुचि रखने वाले निवेशकों को जानकारी के साथ बाजार में हो रहे उतार और चढ़ाव को आसान भाषा शैली में आप सभी के बीच पहुंचाने का प्रयास करता हूं। मेरा उद्देश्य केवल शेयर बाजार से जुड़े व्यक्तियों को वित्तीय क्षेत्र में मार्गदर्शन करना है। मैं किसी भी प्रकार का निवेश करने की सलाह नहीं देता और ना ही सेबी रजिस्टर्ड वित्तीय सलाहकार हूं।

मैंने अपने अनुभव के हिसाब से शेयर मार्केट के निश को चुना है क्योंकि मार्च 2017 से शेयर मार्केट में ट्रेडिंग और इन्वेस्टिंग करता हूं, जिसके कारण मैं अपने अनुभव के साथ-साथ यहां पर केवल वही जानकारी देता हूं जो बड़े अखबारों और टीवी एंकरों के द्वारा बताई जाती है, जो आसान भाषा शैली में इस ब्लॉग के माध्यम से आप सभी के बीच शेयर बाजार को समझने में और निवेश करने से पहले महत्वपूर्ण योगदान देता है।

moneytake.in एक हिंदी ब्लॉग है, जिसके माध्यम से हम आपको सही और सटीक जानकारी पहुंच सके ताकि आपको शेयर बाजार में निवेश करने से पहले एक बेहतर जानकारी प्राप्त हो सके। क्योंकि भारत में हिंदी सबसे ज्यादा बोली जाने वाली भाषा है तो हिंदी के माध्यम से आप सभी के बीच हमने इस ब्लॉग को शुरू किया।

जिसका मुख्य उद्देश्य MoneyTake.in के द्वारा शेयर बाजार से संबंधित जैसे – आईपीओ (IPO), म्युचुअल फंड (Mutual Fund), एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ/ETF), सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (एसआईपी/SIP) आदि से से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी मुहैया कराना है।

यह ब्लॉग सार्वजनिक रूप से 14 जुलाई, 2024 को आप सभी के सामने आया और इसके पहले भी हमारे अन्य ब्लॉग 2019 से चल रहे हैं, जो अन्य क्षेत्र में पाठको की मदद कर रहे हैं। आपने इस ब्लॉग को बहुत प्यार दिया इसके लिए आपका हम तहे दिल से आभारी रहेंगे। जिसके लिए हम आपको कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं।

यदि आपको किसी भी प्रकार की शिकायत या सुझाव देना है इस ब्लॉग से संबंधित तो आप हमें ashutoshsingh971993@gmail.com पर मेल कर सकते है।

Money Take Team

Stay informed, stay inspired and enjoy your moneytake.in

The Money Take Team

contact@moneytake.in